छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में दिख रहा भारी उत्साह - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 नवंबर 2020

छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में दिख रहा भारी उत्साह

मधेपुरा: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर विभिन्न बाजारो में लोगों की भीड़ बढ गयी है. शहरी क्षेत्र में सजी दुकानों पर श्रद्धालु और व्रती पूजन सामग्री और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी कर रहे हैं. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को नहाय खाय से अनुष्ठान शुरू होगा. 

गुरुवार को खरना, शुक्रवार को संध्याकाल सूर्य को अर्घ्य और शनिवार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ पर्व संपन्न होगा. कद्दू भात को लेकर बाजार में कद्दू की बिक्री जम कर हुई. नहाय-खाय के दिन कद्दू की प्रमुखता होती है. 

छठव्रती कद्दू की सब्जी के साथ अरवा चावल की भात और चने की दाल के साथ विविध भोजना ग्रहण करती हैं. इसमें कई कठिन नियमों का पालन करना पड़ता है. छठ महापर्व को लेकर वातावरण भक्तिमय बनने लगा है. लोगों में पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखी जा रही है. 

बाजार के साथ-साथ मुहल्लों और घरों में छठ के गीत गूंजने लगे हैं. इस पर्व की महत्ता इसलिए भी है कि इस पर्व में परिवार की खुशहाली और प्रगति की कामना की जाती है. 



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages