मधेपुरा: धनतेरस को लेकर गुरुवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार गुलजार रहा. धनतेरस व दीपावली को लेकर खरीदारी के लिए दुकानों में पहले से ही विशेष तैयारियां की गयी है. आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, मिठाइयों तथा सजावट सामग्री की दुकानों में काफी चहल पहल रही. रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे. एक दिन पूर्व से ही बाजार में व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें सजा रखी थी.लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर जेवरात, बरतन, बाइक आदि खरीदे. दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रानिक का सामान दुकानों में सज गया था. लोगों ने धनतेरस पर शुभ मुहुर्त को देखकर ही खरीदारी किए. किराना दुकानों पर झाड़ू की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. पूरा शहर दुल्हन की तरह दिख रही थी. शहर की खूबसूरती ऐसी कि खरीदारी के बावजूद लोग रात तक शहर में सड़कों पर घूम रहे थे. बाजार में भीड़ इस कदर थी कि लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी हो रही थी. शहर हीं नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार पहुंचकर लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति, जेवरात, बरतन आदि सामानों की खरीदारी की. खरीदारी को लेकर शहर के हर सड़कों और बाजारों में देखी गई. धनतेरस पर्व को ले शहर के अधिकांश दुकानों पर लोगों की ऐसी भीड़ लगी रही कि देर रात तक ग्राहकों का जमावड़ा बाजारों में लगा रहा. वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सड़कों के किनारे मिट्टी के दीये रखकर बेची जा रही थी. बाजार में मेला जैसा दृश्य लगा रहा. किसी ने लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, सोना व चांदी के जेवरात, बर्तन, फ्रीज, मोबाइल आदि खरीदे. बाजार में खासकर महिलाओं की लंबी भीड़ दुकानों पर देखी गई. वहीं बच्चे भी पीछे नहीं रहे अपने माता पिता के साथ जाकर दीवाली के लिए पटाखे भी खरीद रहे थे. वहीं शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देर रात तक कमांडो दस्ता के हेट विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मी तैनात रहे. समय समय पर डीएसपी, थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जायजा लेते रहे.
Post Top Ad
13 नवंबर 2020

धनतेरस पर बाजार में रही चहल-पहल, लोगों ने जमकर की खरीदारी
Tags
# धनतेरस
# मधेपुरा
Share This
About Madhepura khabar
मधेपुरा
Post Bottom Ad
Author Details
मधेपुरा खबर समाज में होने वाली हर घटनाओं के साथ ससमय आपके समक्ष प्रस्तुत है. देश भर में छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिले, हम इसकी भरपूर कोशिश करते हैं. साथ हीं कुरीतियों एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना हम अपना परम कर्तव्य समझते हैं और यही निष्पक्ष पत्रकारिता की नींव है. किसी भी प्रकार की खबरों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें :-
मो. नं. - 7257835555, 9934996680
ई-मेल - madhepurakhabar@gmail.com