मुरलीगंज: मुरलीगं जशहर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में गुरूवार की संध्या पत्रकार संघ के द्वारा मधेपुरा के लाल शहीद कैप्टन आशुतोष को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार उर्फ राजा बाबू के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि मधेपुरा के लाल शहीद कैप्टन आशुतोष की शहादत को जिला ही नहीं बल्कि पूरा देश हमेशा याद रखेगा. पिता का एकलौता पुत्र आशुतोष का यू अल्पायु में चले जाना जिलेवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. लेकिन हम सभी जिले वासियों को आशुतोष पर गर्व है कि जिन्होंने देश सेवा के लिए अपनी बलिदान दिया है. वही मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष बाबा दिनेश मिश्रा ने कहा कि देश के ऐसे वीर सपूतों के सहादत कभी जाया नहीं जाएगी और हम सभी करोड़ों देशवासियों को उन पर फक्र है कि मधेपुरा कि लाल जिन्होंने आतंकी मुठभेड़ में देश की सुरक्षा के लिए अपनी शहादत दी है.
मौके पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शशि चंद्र उर्फ गोलडु यादव, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फकड़े आलम, राजद नगर अध्यक्ष रणधीर कुमार, टीईटी शिक्षक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, आईरा जिला सचिव रविकांत कुमार, सचिव डॉ संजय कुमार, उपाध्यक्ष अर्जुन भगत, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, संतोष सौरभ, कुंदन कुमार, बिट्टू यादव, गौरब यदुवंशी, बंटी कुमार सहित उपस्थित अन्य लोगो ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद कैप्टन आशुतोष के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित किया गया.