विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जून 2021

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश

मुरलीगंज: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच मुरलीगंज ने स्थानीय श्री गोपाल गोशाला परिसर में वृक्षारोपण किया. साथ ही सदस्यों ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है. पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य है. 

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. आने वाले समय में लगाए गए पौधे वृक्ष बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण दे सकें. कहा कि पौधों के कटान की वजह से भू-जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है. वायु मंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है. 

जिसकी वजह से जीव जन्तु सभी को परेशानी हो रही है और लोगों को भी सांस संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं. वृक्षारोपण करने के बाद मंच के सदस्यों ने गोशाला परिसर में गोमाता को हरा चारा खिलाया और गोमाता के चारा हेतु सहियोग राशि दिया गया. मौके पर अध्यक्ष सुमित, अंकित, पारस, ग्रीश,बबलू, राजू, नितेश, चिराग अग्रवाल मजूद थे. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages