15% वेतन वृद्धि कर नया वेतन निर्धारण में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: पंकज - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 जनवरी 2022

15% वेतन वृद्धि कर नया वेतन निर्धारण में विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: पंकज

छातापुर: साल 2020 में कैबिनेट की स्वीकृति उपरांत 2021 में बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मूल वेतन में अप्रैल 2021 से 15% वृद्धि कर नया वेतन निर्धारण का आदेश शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी किये जाने के उपरांत सभी जिलों में आनलाइन कैलकुलेटर के माध्यम से वेतन निर्धारण का कार्य जारी है. कई जिलों में इन्ट्री का कार्य पुरा हो चुका है. लेकिन सुपौल में कार्य का रफ्तार चिंताजनक है. उक्त बातें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में आहुत बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखण्ड इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा. 

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि निर्धारित अवधि के अन्दर सुपौल के 7500 शिक्षकों को नया वेतन निर्धारण कर वेतन वृद्धि का लाभ नही दिया गया,तो संघ पुनः आन्दोलन के लिए बाध्य होगी. कहा कि 2020 में 84 दिन तक जारी हड़ताल 15% वेतन वृद्धि पर जाकर खत्म हुआ था।लेकिन अभी तक लाभ नही मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर कहा कि संघ के संज्ञान में हुए नवप्रशिक्षित टीइटी और गैर टीइटी शिक्षकों का ऐरियर, डीपीइ एरियर, लंबित वेतन का भुगतान, मातृत्वाकाश अवकाश अवधि का वेतन भुगतान, चिकित्सा अवकाश अवधि का वेतन भुगतान डी पी ओ स्थापना द्वारा किया जा चुका है.  
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना) राहुल चौधरी को भी कार्य में तत्परता दिखाने के लिए साधुवाद शिक्षकों द्वारा बैठक में दिया गया. बैठक के उपरांत संघ का शिष्टमंडल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में छातापुर बीईओ से मिलकर वेतन निर्धारण का जायजा लेते हुए समुचित सुझाव दिया. जिसे प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने तुरंत क्रियान्वयन करते हुए चार डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को इस कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किया है. इसकी जानकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने दी. बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया. 

मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रेम पाठक, जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अनुमंडल संयोजक प्रभात कुमार उर्फ पिंकू दास, जिला अनुशासन समिति उपाध्यक्ष गुणानंद सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रखण्ड संयोजक प्रकाश कुमार सुमन, हरेन्द्र कुमार कर्ण, प्रखण्ड सचिव बिनोद कुमार यादव, प्रखण्ड मीडिया प्रभारी बीरेन्द्र भास्कर, प्रखण्ड संयुक्त सचिव दिनबंधु सुमन, प्रखण्ड संरक्षक रईस आलम, प्रखण्ड अनुशासन समिति अध्यक्ष डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा, प्रखण्ड संयुक्त सचिव अशोक गुप्ता, सरोज पासवान, नीरज कुमार, संजय यादव, रतन कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, संतोष मंडल, उमाशंकर राम, प्रवीण कुमार,सुबोध यादव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार भगत) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages