सर्वसम्मति से कविता देवी बनी सचिव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 जनवरी 2022

सर्वसम्मति से कविता देवी बनी सचिव

मुरलीगंज: स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में विद्यालय परिसर में सोमवार को शिक्षा समिति को लेकर सचिव का चयन किया गया. पर्यवेक्षक के रुप में बालिका मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एमडी शकील अहमद की उपस्थिति में सदस्यों ने सर्वसम्मति से वार्ड 12 निवासी इंद्रनारायण यादव की पत्नी कविता देवी को चुना. बताते चलें कि विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के चयन हेतु वार्ड पार्षद, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वरीय शिक्षक, पिछड़ा वर्ग के 2 सदस्य, अति पिछड़ा वर्ग के 2 सदस्य, अनुसूचित जनजाति के 2 सदस्य, सामान्य वर्ग के 2 सदस्य, जीविका व आजीविका के दो सदस्य, बाल संसद के एक सदस्य, मीना मंच के सदस्य एक सदस्य, भूमि दाता एवं प्रतिनिधि के एक सदस्य समेत संकुल समन्वयक आमंत्रित सदस्यों के द्वारा सचिव का चयन करना होता है.  
जिसको लेकर सर्वप्रथम 10 सदस्यों का चयन किया गया एवं सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से वार्ड 12 निवासी इन्द्रनारायण यादव की पत्नी कविता देवी को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद के लिए चुना एवं बधाई दिया. अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय के जमीन दाता जयप्रकाश यादव, पूर्व सीआरसीसी आदर्श मध्य विद्यालय अहिल्या कुमारी, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार अमर, शिक्षक अनिल कुमार पासवान, रमेश ठाकुर, पूनम कुमारी, प्रभा कुमारी, गीता कुमारी, निभा कुमारी, आश्मीन परवीन, मोहम्मद कयूम, मोहम्मद जुबेर, वीरेंद्र कुमार विमल, अरुण प्रसाद यादव समेत वार्ड 12 के वार्ड पार्षद कुमारी रीता व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लाल बहादुर यादव समेत पोषक क्षेत्र के स्थानीय लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages