पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी चिंतक भूपेंद्र मंडल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 मई 2022

पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी चिंतक भूपेंद्र मंडल

मधेपुरा: प्रखर समाजवादी भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के बैनर तले भूपेंद्र चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर मनाई गई. इस अवसर पर विचार मंच के सदस्यों सहित शहर के गणमान्य लोगों द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया. मौके पर पूर्व प्रतिकुलपति डॉ के. के मंडल ने कहा कि भूपेंद्र बाबू भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका व्यक्तित्व, विचार, कृतित्व समाज में जिंदा है. उनका त्याग, दल के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण, राजनीतिक मर्यादा, विश्वसनीयता सदैव लोगों को प्रेरित करता रहेगा. 

पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि समाजवादी चिंतक भूपेंद्र बाबू सदैव समाजवाद के प्रेरणा बने रहेंगे. उनका व्यक्तित्व पहाड़ की ऊंचाइयों से ऊंचा और विचार समुंद्र की गहराइयों से भी गहरा है. पूर्व कुलसचिव प्रो शचींद्र ने कहा कि देश के चुने हुए समाजवादियों में से एक भूपेंद्र बाबू अनगिनत लोगों के जीवन के पथ प्रदर्शक बने रहेंगे. युवा वर्ग को उनके विचारों से जोड़ने की जरूरत है।पूर्व प्रधानाचार्य प्रो सच्चिदानंद यादव ने कहा कि बी एन मण्डल विचार मंच गठन के बाद से लगातार उनके विचार व दर्शन को प्रचारित व प्रसारित कर रहा है. 

पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो अशोक कुमार ने कहा कि भूपेंद्र बाबू के कारण ही यह धरती राष्ट्रीय फलक पर जानी जाती है. वो शोषितों व दलितों के सर्वमान्य नेता थे. मौके पर कार्यकारिणी सदस्य डॉ अरुण कुमार, ई o महेंद्र नारायण मंडल, डॉ विनय कुमार चौधरी, चिरामनी प्रसाद यादव,स्काउट आयुक्त जयकृष्ण यादव, भारत भूषण, डॉ रमण कुमार, हर्ष वर्धन सिंह राठौर, रंगकर्मी विकास कुमार,आंनद कुमार, नीरज मण्डल, निखिल मण्डल, अशोक चौधरी, डॉ वीo वीo प्रभाकर, नरेश पासवान, अमलेश कुमार, राहुल यादव,राणा यादव, विनीता भारती, पंकज यादव, निशांत यादव, डॉ धर्मेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

कार्यक्रम को सफल बनाने में दुखन यादव,अंकेश कुमार और मो शहनवाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव डॉ आलोक कुमार ने बताया कि विचार मंच द्वारा समाजवादी चिंतक भूपेंद्र बाबू की 48 वीं पुण्यतिथि सम्मान पूर्वक मनाई गई. आज ही के दिन 1975 में उनका देहावसान जिला के कुमारखंड प्रखंड स्थित टेंगराहा में हुआ था.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages