नाबालिक लड़कियों ने शादी कर किया जाता है सौदा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 जून 2022

नाबालिक लड़कियों ने शादी कर किया जाता है सौदा

मुरलीगंज: थाना क्षेत्र में इन दिनों गरीब घर के नाबालिक लड़कियों को उम्रदराज व्यक्ति के साथ शादी के नाम पर सौदा किया जाता है. मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी प्रसादी चौक का है. वर्तमान में प्रभारी बाल विकास परियोजना परिषद पदाधिकारी मुरलीगंज के पद पर कार्यरत अहमद राजा खान ने इस तरह के कार्य में संलिप्त 6 लोगों को नामजद करते हुए मुरलीगंज थाना में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने थाना में दिए शिकायत पत्र में बताया कि उन्हें बुधवार के शाम 06:20 में सूचना मिली कि रजनी प्रसादी चौक वार्ड 17 स्थित राजो दास के घर पर एक नाबालिग लड़की की शादी काफी उम्रदराज व्यक्ति से जोर-जबरदस्ती कर शादी करवाई जा रही है. 

उक्त सूचना के सत्यापन हेतु जब मुरलीगंज थाना के पुलिस बल के साथ वहां पहुंचा तो देखा कि वहां शादी की प्रक्रिया चल रही है. लड़का से नाम पता पूछने पर ज्वाला सिंह (40), पिता- रामशरण सिंह, घर- डाभेरी बुजुर्ग, थाना- जिनजाना, जिला- शामली, उत्तर प्रदेश बताया. एवं लड़की ने अपना नाम दाही कुमारी (14), पिता- जयकृष्ण दास, घर- कठोतिया, थाना- बिहारीगंज, मधेपुरा बताई. लड़की दाही कुमारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताई कि मुझे रजनी में मेरे फूफा के घर उत्तर प्रदेश से आये लड़का ज्वाला सिंह के साथ शादी करने के लिए लाया गया है. जो मेरे उम्र की अपेक्षा काफी उम्रदराज है. मेरी शादी जोर-जबरदस्ती कराने में सहयोग करने के लिए यहां कई लोग उपस्थित हुए हैं. 

सीडीपीओ अहमद राजा खान ने बताया कि लड़की द्वारा बताए गए सभी लोगों को मुरलीगंज थाना लाया गया. लेकिन लड़की के पिता भाग गया. थाना में लड़की का उम्र विधिवत सत्यापन किया गया तो दाही कुमारी का उम्र 14 वर्ष पाया गया जबकि लड़का ज्वाला सिंह का उम्र 40 वर्ष पाया गया. वहीं बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया वार्ड 2 निवासी मो. गफ्फार, जुलेखा खातून, मो. जुबेर तथा कठोतिया वार्ड 1 निवासी जयकृष्ण दास एवं पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र इस्लामपुर वार्ड 16 निवासी मो. जावेद तथा उत्तर प्रदेश के शामली जिला के डोभरी बुजुर्ग निवासी ज्वाला सिंह कुल 6 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया गया. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages