जाति जनगणना को लेकर बिहार में जदयू ने निकाली आभार यात्रा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जून 2022

जाति जनगणना को लेकर बिहार में जदयू ने निकाली आभार यात्रा

मधेपुरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जातीय जनगणना कराने के समर्थन में जदयू कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में आभार यात्रा निकाली. आभार यात्रा जिलाध्यक्ष मंजु कुमारी उर्फ गुड्डी देवी के नेतृत्व में निकाली गई. आभार यात्रा शहर के कला भवन से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए कर्पूरी चौंक पहुंचकर समाप्त हुई. मौके पर पूर्व मंत्री व आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनहित को ध्यान में रखकर पूरे राज्य में जातीय गणना कराने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास किया है. बिहार में जातीय जनगणना सबसे ज्यादा जरूरी है. जातीय जनगणना को लेकर किया गया फैसला एतिहासिक है, इससे समाज के सभी वर्गों के जरूरतमंदों के लिए योजनाएं बनाई जा सकेंगी.

वहीं, पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार केंद्र में जब मंत्री थे तभी से इसकी मांग करते रहे हैं. अब जब यह फैसला हुआ है तो जेडीयू के तमाम कार्यकर्ता बिहार भर में आभार जता रहे हैं. जिलाध्यक्ष गुड्डी देवी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. हम लोग उन्हें धन्यवाद देते हैं. जातीय जनगणना होने से सबसे ज्यादा लाभ गरीबों को होगा. कमजोर तबका नीतीश कुमार की ओर बहुत उम्मीद से देख रहा है. इसीलिए पूरे आभार यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया जा रहा है. 

जातीय जनगणना को लेकर निकाली गई आभार यात्रा में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजा कर और मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई. यात्रा के दौरान संगठन प्रभारी डॉ शिव कुमार यादव, डॉ भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, उमेश मंडल, महेंद्र पटेल, बी. बी प्रभाकर, विजेंद्र नारायण यादव, नरेश पासवान, डॉ. नीरज कुमार, अशोक चौधरी, रुपेश कुमार गुलटेन, आशीष यादव, मनोज भटनागर, युगल पटेल सहित बड़ी संख्या में जदयू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages