विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे बिजली उपभोक्ता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 जुलाई 2022

विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे बिजली उपभोक्ता

मधेपुरा: विपत्र त्रुटि की समस्या के समाधान और अन्य सुविधाओं के नाम पर लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. अगल- बगल के उपभोक्ताओं की परेशानी को देखकर अन्य उपभोक्ता प्रीपेड मीटर लगाने से कतराने लगे हैं. विभागीय घोषणा के विपरीत इस मीटर से लोगों को पुराने मीटर की अपेक्षा काफी अधिक पैसा कटने लगा है. कई लोगों के प्रीपेड के बावजूद उनका लाइन कट जाता है और वैसे उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. 

शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 19 निवासी मनीष विजय यादव ने अपने फेसबुक आईडी से बिज़ली विभाग की लापरवाही से अवगत करवाया. उन्होंने लिखा कि स्मार्ट मीटर जिसको लगाने के लिए सरकार और बिजली विभाग के कर्मचारी ने लोगों को परेशान कर दिया था. उसी मीटर में आज पिछले 1 घण्टे से आग जल रही और बुझ रही है और लगातार धुंआ निकल रहा है. और फ़ोन करने पर बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी और मैकेनिक को वार्ड नंबर 19 पता नहीं है और ना ही आने का फुर्सत है. ऐसे में अगर घर में आग लग जायेगी या कुछ अनहोनी होगी तो इसका जिम्मेवार कौन होगा? 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages