एबीवीपी ने मनाया 76वां स्वतंत्रता दिवस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 अगस्त 2022

एबीवीपी ने मनाया 76वां स्वतंत्रता दिवस

सिंहेश्वर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिंहेश्वर इकाई के 76वाँ स्वंत्रता दिवस बनाया गया नगर अध्यक्ष मुकेश रावत जी के द्वारा झंडा तोलन किया गया उपस्थिति उनको छात्राओ एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय गान काकड़ झंडे को सलामी दी. उसके बाद सिंघेश्वर ईकाई के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार रावत ने कहां की. 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. हमारा भारत देश वीर जवानों का देश है. यह आजादी इतनी आसान नहीं थी. इस आजादी के पीछे हजारों लाखों कुर्बानियां और बलिदान है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष हर्ष उल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाती है. हम भारतीय हैं और हमें भारतीय होने पर गर्व है. 

अभी वर्तमान समय में हमारा देश विदेशों में भी नाम कमा रहा है और ऐसा देखा जा रहा है. हमारे प्रत्येक देशवासी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और वह स्वतंत्र रूप में आगे बढ़ रहे हैं. चाहे वह मिसाइल का क्षेत्र हो, चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो एवं विभिन्न क्षेत्रों में हमारा भारत देश उन्नति की ओर जा रहा है. हमारे भारत देश में हर धर्म के लोगों को रहने की इजाजत है. यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाईचारा बनाकर रहते हैं. मीडिया प्रभारी केशव शर्मा ने कहां की 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से राष्ट्र की आजादी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इस दिन 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधान प्रभाव में आया था. इस अधिनियम ने भारतीय संविधान सभा को विधायी संप्रभुता से हस्तांतरित किया था. इस मौके पर नगर मंत्री अमन झा, कार्यकारी सदस्य सुजीत झा, मनीष मोदी, छात्रा प्रमुख पूजा कुमारी, छात्रा सह प्रमुख अल्का मेहता, रानी कुमारी,  रोहित राज, रोहित सिंह, अनुज झा, राहुल, राजा, सुमन, विशाल, रोहित, अनुज, धीज, बाबुल, देवराज, सागर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages