कला भवन में कला प्रेमियों ने तिरंगे को सलामी दी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 अगस्त 2022

कला भवन में कला प्रेमियों ने तिरंगे को सलामी दी

बेगूसराय: जिले का एकमात्र सांस्कृतिक केंद्र दिनकर कला भवन जो कि कला संस्कृति के लिए समर्पित है. इस प्रांगण में बेगूसराय रंगमंच के विभिन्न रंग संस्थाओं से समस्त रंगकर्मीयों के द्वारा आयोजित आज़ादी के 75वें वर्ष के अवसर पर कला भवन परिसर में वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग के हाथों झंडोत्तोलन किया गया. साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी अवधेश, फ़ैयाजुल हक़, संजय राज 'रोजी', दीपक सिन्हा, अरविंद सिन्हा, इम्तियाजुल हक डब्लू, चंदन कुमार सोनू, प्रवीण कुमार गुंजन, अजय कुमार भारती, अमरेश कुमार, सचिन कुमार, राहुल सावर्ण, अंकित राज, रमणचंद्र वर्मा, यथार्थ सिन्हा, मनीष राज, हरिकिशोर ठाकुर, सिकंदर कुमार शर्मा, चंदन वत्स, दिवाकर कुमार, मनोज कुमार, सौरभ कुमार, मनीष राज, चंदन कश्यप तथा बाल कलाकार सेजल शर्मा, शब्द कुमार आदि रंगकर्मीयों ने संयुक्त रूप से दिनकर कला भवन में शामिल होकर झंडोत्तोलन कर एक सकारात्मक रंगकर्म का संदेश दियाा. 

तो वहीं दूसरी ओर इस शुभ अवसर पर दिनकर कला भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए जल्द ही दिनकर कला भवन समिति की बैठक के लिए तथा यहाँ की अनेक परेशानियों का सामना कर रहे जिले के सभी रंग संस्था एवं समस्त रंगकर्मी पिछले दिनों की दिनकर कला भवन के मान औऱ सम्मान को लेकर सभी रंगकर्मियों ने आंदोलन भी किया था लेकिन इस पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए था लेकिन हम कलाकारों को किसी भी तरह का कोई आश्वासन नहीं मिला. इन सभी विषयों को लेकर कलाकारों का जत्था जिला प्रशासन से मिलेगी और दिनकर कला भवन के इतिहास से जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा. 
(रिपोर्ट:- अमरेश अमन) 

Post Bottom Ad

Pages