मोहत्सव के लिए फिल्मकार नवीन की लघु फिल्म शून्य चयनित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 अगस्त 2022

मोहत्सव के लिए फिल्मकार नवीन की लघु फिल्म शून्य चयनित

मधेपुरा: फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना रहे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से सम्मानित युवा फिल्मकार नवीन यादव ने एक बार फिर से कोसी का मान बढ़ाया है. नैनीताल, उत्तराखंड में आयोजित तृतीय निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल में सेप्पी वर्ल्ड प्रोडक्शन की लघु फिल्म शून्य को ऑफिसियल सिलेक्शन मिला है. यह फेस्टिवल नैनीताल, कुमाऊं यूनवर्सिटी में 10 अगस्त 2022 को आयोजित की जा रही है. 

फिल्म लेखन व निर्देशन के साथ-साथ फिल्मकार नवीन ने मुख्य किरदार कबीर की बेहतरीन भूमिका भी अदा की है. गर्लफ्रैंड नैना की भूमिका में लीजा मान्या सहित संजीव, शिवम, हाफिज अली, ऋषिकेश, प्रभाकर सहित शफा बारी ने अपनी भूमिका अदा की है. फिल्म में कैमरा व एडिटिंग ऋषिकेश कुमार व वॉइस ओवर नेहा वर्मा और मृत्युंजय प्रसाद का है. फिल्म निर्माण में सिंहेश्वर से शिवांगी की अहम भूमिका रही है. फिल्म युवाओं की स्ट्रगल पर आधारित है. स्टूडेंट के हिस्से की परेशानियों पर आधारित है. अपने माता-पिता को छोड़कर गांव से दूर खुद की सपने सच करने वाले तमाम युवाओं पर आधारित है. 


निर्मल पांडेय लंदन में सौ से ज्यादा प्ले करने वाले 'नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा' के होनहार रंगकर्मी और शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन के कालजयी एक्टर विक्रम मल्लाह हैं. अमोल पालेकर की फ़िल्म दायरा जैसी दर्जन भर फिल्मों के नायक हैं, जिनकी अभिनय की गूंज नब्बे के दशक में देश ही नहीं बल्कि लन्दन और फ़्रांस तक फैली हुई थी. फेस्टिवल में मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर व फिल्मफेयर अवार्डी अमोल पालेकर, फिल्म अभिनेता आशित चटर्जी, सोनाली कुलकर्णी, अखिलेन्द्र मिश्र और इश्तियाक खान जैसे दिग्गज अभिनेता शामिल हैं.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages