थियेट्रिक्स प्रतियोगिता के सफल छात्र प्राचार्य से मिले - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 अगस्त 2022

थियेट्रिक्स प्रतियोगिता के सफल छात्र प्राचार्य से मिले

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेज थियेट्रिक्स प्रतियोगिता मधेपुरा कॉलेज में आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में कई कॉलेजों ने नाटक विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी. जहां पार्वती साइंस कॉलेज ने "माइम" की प्रस्तुति दी. जिसमें उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया. यह प्रस्तुति पार्वती साइंस कॉलेज के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी के नेतृत्व एवं सुनीत साना के निर्देशन में हुई. जिसमें अमर दास, किम्मी प्रिया, संतोष कुमार, ऋषिका राज, मुन्नी कुमारी, लाली कुमारी ने अपनी बेहतरीन अभिनय की. 

नीतेश कुमार एवं नेहा कुमारी ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया. कॉलेज के प्रतिभागियो ने विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में प्राचार्य से मिलकर इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. विभागाध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी ने नाटक के निर्देशक सुनीत साना के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. बता दें कि सुनीत साना नाट्यशास्त्र से (एमए) किए हुए हैं.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages