स्वच्छता अभियान के तहत किया पौधारोपण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 सितंबर 2022

स्वच्छता अभियान के तहत किया पौधारोपण

शंकरपुर: थाना परिसर में शनिवार को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन संचालित नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया. अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार राजीव, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज यादव आदि ने थाना परिसर में पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर सीओ राजेंद्र कुमार राजीव ने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है. इसलिए हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ तथा साफ रखें. साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण भी करें. 

थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने कहा कि स्वच्छता का मतलब केवल सफाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि खुले में शौच मुक्त करना, पॉलिथीन पर पाबंदी, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना है. राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनीष कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां के निर्देशानुसार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर एसआई झोंटी राम, मुकेश कुमार, दिव्यांशु कुमार, सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages