ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासनप्रिय और विद्वान शिक्षक शिव कुमार यादव को किया याद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 सितंबर 2022

ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासनप्रिय और विद्वान शिक्षक शिव कुमार यादव को किया याद

मधेपुरा: बीपी मंडल पथ स्थित शिव कुमार प्रसाद यादव मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव कुमार यादव की 85वीं जयंती समारोह मनाया गया. समारोह का उद्घाटन डॉ. अरुण कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता टीएमयू भागलपुर के पूर्व प्रतिकुलपति डॉ. केके मंडल ने किया. मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव "मधेपुरी, विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रभाष चन्द्र यादव, प्रो. शैलेन्द्र कुमार व पूर्व कुलसचिव प्रो. शचीन्द्र महतो थे. कार्यक्रम के दौरान सभी आगंतुकों ने शिव कुमार बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. तत्पश्चात ट्रस्ट के द्वारा सेवानिवृत्त एचएम रघुनाथ यादव को पाग और चादर देकर सम्मानित किया गया. 

मौके पर उद्घाटनकर्ता डॉ. अरूण कुमार मंडल ने कहा कि कहा कि ऐसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासनप्रिय और विद्वान शिक्षक की आवश्यकता समाज को हमेशा रहेगी. प्रतिवर्ष जयंती समारोह के बहाने शिव कुमार बाबू के साथ अन्य शिक्षकों को छात्रों के बीच प्रेरणा हेतु याद करना आवश्यक है. ट्रस्ट की सचिव प्रो. रीता कुमारी का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा और आगत अतिथियों ने शिव कुमार बाबू के व्यक्तित्व तथा कीर्तित्व की विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मो. मनसुर आलम एवं शिवम कुमार को प्रथम, सृष्टि कुमारी को द्वितीय तथा नन्ही कुमारी, मो. गुफरान, राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सभी सफल छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट की अध्यक्ष करुणा कुमारी यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया. वक्ताओं में प्रो. मणिभूषण वर्मा, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. आलोक कुमार स्वागताध्यक्ष, कपिलदेव प्रसाद, प्रो. चन्द्रशेखर प्रसाद, कौशल कुमार कौशल, प्रो. विवेकानन्द विवेक, जवाहरलाल आदि थे. अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे प्रो. अरूण कुमार बच्चन एवं रौशन कुमार ने भजन और गजल की प्रस्तुति दी, जबकि उनके साथ तबले पर संगत रंजन कुमार ने की. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages