मधेपुरा: राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिला प्रोग्राम कार्यालय, आईसीडीएस के सौजन्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा जिला स्तरीय पोषण रथ को हरी झंडी दिखकर रवाना किया गया. यह पोषण रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में वीडियो, ओडियो एवं अन्य माध्यम से जनसमुदाय को पोषण संबंधित जागरूकता करेगी. वहीं पोषण संबंधी अन्य कार्यक्रम में सदर अस्पताल, मधेपुरा में जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विपिन कुमार गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधेपुरा सदर विनीता ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ रश्मि कुमारी ने कहा कि पोषण परामर्श केंद्र के माध्यम से माँ, बच्चे और सम्पूर्ण परिवार के पोषण से संबंधित दुविधाओं का निराकरण, 6 वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक देखभाल और शिक्षा संबंधित जानकारी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी एवं स्तनपान अभ्यासों पर सभी गर्भवती और धातृ माताओं के साथ उनके परिवारजनों को आमंत्रित कर उचित परामर्शन किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ, मधेपुरा सदर विनीत के द्वारा उपस्थित लाभुकों को पोषण के पांच सूत्रों कर बारे में विस्तृत रूप से बताया गया.
कार्यक्रम में जिला समन्वयक अंशु कुमारी, जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार, प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार, महिला पर्यवेक्षिका निभा कुमारी, निशा राज, साधना कुमारी, चांदनी कुमारी, राज कुमारी, नीरा कुमारी, स्मिता दास सेविका आशा कुमारी, अर्चना कुमारी, क्रांति कुमारी के साथ साथ सैकड़ो लाभुक उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....