स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 नवंबर 2022

स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

मधेपुरा: मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय जिला इकाई द्वारा सदर प्रखंड के बालम गढ़िया पंचायत में एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ शिविर की अध्यक्षता डॉ प्रणव प्रताप सिंह ने की. शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया. जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई. 

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अध्यक्ष डॉ. प्रणव प्रताप ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है. ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है. इसी के तहत रविवार को बालम गढ़िया में डॉ. असीम प्रकाश, डॉ. नेहा कुमारी डॉ. इम्तियाज आलम डॉ. सुनील कुमार यादव, डॉ. प्रणव सानू ने सैकड़ों मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा रक्त परीक्षण कुंदन कुमार एवं नवीन कुमार द्वारा किया गया.

साथ ही दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया. स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार चौधरी, अंकित कुमार कश्यप, अमित कुमार, आशुतोष कौशल आदि ने मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages