कचरा प्रबंधन प्लांट का ग्रामीण कर रहे विरोध - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 नवंबर 2022

कचरा प्रबंधन प्लांट का ग्रामीण कर रहे विरोध

मधेपुरा: सदर प्रखंड के महेशुआ वार्ड 13 में कचरा प्रबंधन प्लांट का निर्माण किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि रैयती जमीन के सामने सड़क की थोड़ी जमीन है. यहां पक्का नाला भी बना हुआ है. इस नाले से हजारों किसानों की खेत में नहर का पानी पहुंचता है. इस मामले को लेकर सीओ से बात करने पर उन्होंने कहा कि 17 लोगों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. जमीन की मापी करने के बाद अधिक जमीन जहां होगा वहां कचरा प्लांट बनाया जाएगा. 

ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों की रैयती जमीन के सामने रोड की थोड़ी जमीन पर ही शिलान्यास कर दिया गया है. उनलोगों की थोड़ी जमीन के आगे कचरा प्लांट बनने से कई परिवारों का बसावट अवरुद्ध हो जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उक्त स्थान पर कचरा प्लांट बना तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. विरोध प्रदर्शन में उमेश राय, दिनेश राय, राजकुमार राय, मनोज कुमार राय, संजय राय, छेदी राय, अजय कुमार राय, सुभाष कुमार राय, रूभाष कुमार राय, राहुल कुमार राय, अनुरुद्ध प्रसाद यादव, चंदन कुमार, अखिलेश यादव, पिंकू यादव, विष्णु कुमार राय, अभिषेक कुमार राय, ऋतिक राय, देवनारायण राय, उमाकांत राय, अमरेंद्र राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages