आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 नवंबर 2022

आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

मधेपुरा: जिला के सभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पर शनिवार को पोषक क्षेत्रों में सातवें महीने में प्रवेश करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया. ज्ञात हो कि सरकार के निर्देश पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रत्येक माह की 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी द्वारा मदनपुर पंचायत अंतर्गत आंगनबाडी केंद्र सं-64 एवं तुलसीबाड़ी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सं-63 पर धुमधाम से अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. 

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि पोषक क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका ऐसे बच्चों को चिन्हित करती हैं जो सातवें माह में प्रवेश करने वाले हैं. उस दिन आंगनबाड़ी केंद्र या लाभार्थी के घर पर पूरे परिवार के साथ अन्नप्राशन में ऊपरी आहार के तौर पर खीर, खिचड़ी, दलिया, फल आदि से खिलाने का शुभारंभ किया जाता है. उन्होंने कहा कि मां के दूध के साथ सातवें माह से ऊपरी आहार देना आवश्यक है. इसी उम्र से बच्चों में शारीरिक और मानसिक वृद्धि शुरू होती है. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधेपुरा  विनीता मौजूद रही.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages