युवा उत्सव की पंजीयन प्रक्रिया खत्म, 9 व 10 को होगा प्रतियोगिता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 दिसंबर 2022

युवा उत्सव की पंजीयन प्रक्रिया खत्म, 9 व 10 को होगा प्रतियोगिता

मधेपुरा: जिला स्तरीय युवा उत्सव को लेकर बीपी मंडल इंदौर स्टेडियम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 1 से 6 दिसंबर से तक पंजीयन की तिथि रखी गई थी. जिसमें विभिन्न विधाओं में 64 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया है. जानकारी देते हैं पंजीयन कर रहे शारीरिक शिक्षक सह उपाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा कार्यालय मनोज कुमार ने बताया कि शास्त्रीय वादन में 03, शास्त्री गायन एकल में 01, वकृता (भाषण) में 06, समुह लोक नृत्य में 01, एकांकी नाटक में 01, हारमोनियम वादन में 04, सुगम संगीत में 07, लोक गाथा गायन में 01, एकल लोक गीत में 09, समुह लोक गीत में 04, चित्रकला में 10, हस्तशिल्प में 03, मूर्तिकला में 02, फोटोग्राफी में 02, बांसुरी वादन में 01 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन करवाया है. 

बता दें कि कई ऐसे विधा है जिसमें एक भी प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन नहीं करवाया है. पंजीयन प्रक्रिया को खत्म होने के बाद 9 एवं 10 दिसंबर को कला भवन मधेपुरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. हर विधा में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. हालांकि राज्य स्तरीय युवा उत्सव की तिथि घोषित नहीं होने से कलाकारों में संशय की स्थिति उत्पन्न है. यही कारण है कि इस बार जिला स्तरीय में कम प्रतिभागियों ने आवेदन किया है. पंजीयन प्रक्रिया में विमल कुमार भारती एवं रितेश रंजन ने भरपूर सहयोग किया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages