नवनिर्वाचित उपमुख्य पार्षद ने करवाया रक्तदान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 जनवरी 2023

नवनिर्वाचित उपमुख्य पार्षद ने करवाया रक्तदान

मधेपुरा: मंगलवार को सदर अस्पताल मधेपुरा स्थित रक्त अधिकोष में उदाकिशुनगंज के नवनिर्वाचित उपमुख्य पार्षद मिंकी कुमारी एवं उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास के तत्वाधान में रक्तवीर रवि कुमार यादव एव प्रियांशु गुप्ता ने अपना-अपना रक्तदान किया. रक्तदान के दौरान प्रांगण जन-कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक व रक्तवीर सुनीत साना, रक्तवीरांगणा गरिमा उर्विशा, रक्तवीर विद्यांशु, बादल कुमार एवं रक्त अधिकोष के कर्मचारी मौजूद रहे, जिनकी देखरेख में रक्तदान की प्रक्रिया पूरी की गई. दोनों रक्तवीरों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया. 

अभिभावक के रूप में मौजूद उदाकिशुनगंज के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी जॉनसन दास ने कहा कि ये दोनों युवा उनके परिचित हैं और सुनीत साना व गरिमा उर्विशा द्वारा किये जा रहे लगातार रक्तदान और समाजसेवा से प्रेरित होकर अपना स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहते थे, जो आज उन्होंने किया. भविष्य में जब कभी जरूरत पड़ेगी तो वे फिर से समाजसेवा में हाजिर रहेंगे. गरिमा उर्विशा एवं सुनीत साना ने दोनों रक्तवीरों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages