टीपी कॉलेज के गौरव हैं डॉ. रवि: प्रधानाचार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 जनवरी 2023

टीपी कॉलेज के गौरव हैं डॉ. रवि: प्रधानाचार्य

मधेपुरा: प्रोफेसर डॉ. रमेन्द्र कुमार यादव रवि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में हिंदी के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य थे। यहीं प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए ही उन्हें बीएनएमयू के कुलपति की जिम्मेदारी मिली थी. वे हमारे महाविद्यालय के गौरव थे. यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही. वे मंगलवार को डॉ. रवि के 81वें जन्मोत्सव समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि डाॅ. रवि ने अपनी प्राध्यापकीय यात्रा का प्रारंभ ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में हिंदी के प्राध्यापक के रूप में की थी और वे इस महाविद्यालय के प्रथम कमीशंड प्रधानाचार्य भी रहे. 

इसके पूर्व सभी उपस्थित लोगों ने डॉ. रवि के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की. इस अवसर पर डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन,  डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, अर्जुन साह, नारायण ठाकुर, राजीव कुमार रंजन, विनोद कुमार, कामेश्वर यादव, नंदन कुमार भारती, कैलाश प्रसाद गुप्ता, मनीष कुमार, राजदीप, महेश कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages