मानवीकी संकायाध्यक्ष बने डॉ. विनय कुमार चौधरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 जनवरी 2023

मानवीकी संकायाध्यक्ष बने डॉ. विनय कुमार चौधरी

मधेपुरा: डॉ. विनय कुमार चौधरी ने गुरुवार को मानविकी संकायाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया. उन्होंने हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. उषा सिन्हा का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल गत दिनों समाप्त हो गया था. उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. चौधरी का जन्म बांका जिले के कुमारपुर गांव 18 दिसंबर, 1958 में हुआ है. आपने प्रथम श्रेणी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर (1981) की डिग्री प्राप्त की. आपने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर से पीएच. डी. एवं डी. लिट् (2013) की डिग्री प्राप्त की है. 

उन्होंने बताया कि डॉ. चौधरी ने अपने शैक्षणिक कैरियर की शुरुआत सितंबर 1981 में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में व्याख्याता के रूप में की. आप 1994 में रीडर और 2006 से प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत हुए. अपने 41 वर्षों के लंबे कार्यकाल में आपने‌ विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के आयक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया है. उन्होंने बताया कि डॉ. चौधरी हिंदी के अलावा अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली एवं रुसी भाषा के जानकार हैं. आपने अब तक कुल 45 पुस्तकों की रचना की है. इनमें डेढ़ दर्जन काव्य, नाटक, आलोचना आदि से संबंधित पुस्तकें शामिल हैं. आपने कोसी अंचल के लोक साहित्य पर विषद अध्ययन किया है. 


कृति नारायण मंडल से संबंधित उनकी दो पुस्तकें कोसीपुत्र (प्रबंध काव्य) एवं दधिचि की हड्डी (नाटक) काफी लोकप्रिय रही है. इस अवसर पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. राजकुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. नरेश कुमार, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार, साहित्यकार डॉ. मणिभूषण वर्मा, उपकुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. विजय यादव, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल) 

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages