धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 मार्च 2023

धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

मधेपुरा: कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा गुरुवार को कला भवन, मधेपुरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. तारिक, जिला नजारत उप समाहर्ता संजीव कुमारी तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी -सह-नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी, नगर परिषद अध्यक्षा कविता कुमारी साहा, डॉ शांति यादव एवं परियोजना प्रबंधक कुमारी शालिनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम में आई.सी.डी.एस. स्वास्थ्य, जीविका, शारीरिक शिक्षा, कल्याण, वन स्टॉप सेंटर-सह-महिला हेल्पलाइन, अल्पसंख्यक एवं पंचायती राज विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 113 महिला पदाधिकारी/कर्मियों को प्रसस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया. 
साथ ही कोलते कंप्यूटर सेन्टर द्वारा 2 छात्रा को कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम में सृजन दर्पण के कलाकारों ने 'आनंदी का संदेश' नामक नाटक का संदेशप्रद मंचन किया. नाटक में खासकर दिखाया गया कि शिक्षा के अभाव के कारण नायिका आनंदी में स्वास्थ्य और पोषण संबंधी गलत अवधारणाएँ बन जाती है. सहज ही अंधविश्वास और पाखंड के प्रति आस्था उत्पन्न हो जाती है. नवजात बच्चे की अशिक्षा के कारण असमय देहांत हो जाती है. नाटक के दूसरे हिस्से में आनंदी बैन जब पति की प्रेरणा से पढ़ाई शुरू कर अंततः डाक्टर बनकर विदेश से आती है तो बहुत से महिलाओ का उद्धारक बनती है. एक अशिक्षित अबोध बालिका से सुशिक्षित डाक्टर तक का संधर्षपूर्ण सफ़र उनके जीवनगाथा को समस्त बालिका के लिए प्ररेणा बना देती है. कैसे शिक्षा अंधविश्वास और पाखंड के कुहासा भरे लोक को खत्म कर जीवन-जगत के यथार्थ लोक को आलोकित करता है, इसकी अनुभूति हमें नाटक के बेहतरीन प्रस्तुति से सहज ही होता है. ऐसा विश्वास पैदा होता है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का जन कल्याणकारी नारा बिल्कुल सही है. 

दर्शकों के हृदय में यही विश्वास पैदा करना संस्था एवं रंगकर्मी का उद्देश्य है. आनंदी और गोपालराव के किरदार को स्नेहा कुमारी और रंगकर्मी बिकास कुमार ने अपने जीवंत अभिनय से मौजूद दशकों को भाव विभोर कर दिया. कर्यक्रम में भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, सीडीपीओ विनीता, चंद्रकला कुमारी, अहमद राजा खान, जिला समन्वयक अंशु कुमारी, उच्च वर्गीय लिपिक अनिल कुमार, शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल, कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार, रूपम कुमारी, रोबिन कुमार, दीपक कुमार, प्रखंड समन्वयक खुशबू कुमारी, सृजन दर्पण के कलाकार शिवानी, निशु, स्नेहा, अभिलाषा, आंकाक्षा, सोनम, गुंजन, निलू, संस्था निदेशक विकास कुमार के साथ-साथ सैकड़ों जीविका दीदी, आशा, ए.एन.एम, विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका मौजूद थी.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages