मधेपुरा: रामनवमी पर्व को लेकर मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बड़े ही धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सामाजिक संरक्षक कमेटी का गठन किया गया. जिसके सदस्य रामकृष्ण यादव, गणेश चंद्र उर्फ हैलो बाबू एवं अशोक यदुवंशी को बनाया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे शहर में भगवा ध्वज लगाया जाए, रामनवमी के दौरान 2 डीजे और 2 बैंड बाजा की व्यवस्था की जाए. रामनवमी के दिन श्री राम झांकी निकाली जाएगी. बग्घी एवं रथ, श्री राम झांकी, श्री राम मंदिर झांकी, आतिशबाजी, पुष्पवर्षा एवं झांकी में स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे. बैठक में सबों ने एक स्वर में कहा कि उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है बार की श्री राम शोभायात्रा भव्य एवं ऐतिहासिक होगा. बैठक में काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....