रालोजद ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 मार्च 2023

रालोजद ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: राष्ट्रीय लोक जनता दल मधेपुरा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश महासचिव महात्मा फूले समता परिषद बिहार के प्रो. अभिषेक कुशवाहा, प्रदेश सचिव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मो. इफ्तेखार आलम उर्फ गुड्डू एवं प्रो बिजेंद्र मेहता ने बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मिहिर ठाकुर को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमे कहा गया है कि वित्त रहित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ बिहार की ओर से मांगे जायज है. रालोजद उनके मांगो का समर्थन करती है. विश्वविद्यालय उनकी मांगों पर साकारात्मक पहल करते हुए सभी वित्त रहित संबंध डिग्री महाविद्यालय को सरकारीकरण को लेकर राज्य सरकार एवं महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखा जाए. 

सभी का सरकारीकरण किया जाए. स्नातक प्रथम खंड 2021 एवं द्वितीय खंड 2021 के प्रायोगिक परीक्षा का बकाया पारिश्रमिक राशि का भुगतान अविलंब किया जाए. स्नातक तृतीय खंड परीक्षा 2022 का काॅपी मूल्यांकन का पारिश्रमिक और प्रायोगिक परिश्रमिक का राशि भुगतान अविलंब किया जाए. विश्वविद्यालय में लंबित पूरक अनुदान 2015 तक का अभिलंब राशि भुगतान किया जाए. सभी अनुकंपा अभ्यर्थियों जो विश्वविद्यालय के अंतर्गत है उनका अनुमोदन करते हुए बकाया राशि भुगतान किया जाए.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages