मधेपुरा: संविधान सभा सदस्य श्री कमलेश्वरी प्रसाद यादव द्वारा स्थापित केपी कॉलेज मुरलीगंज में सभा भवन देने की एक मांग पत्र महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान ने स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव को दिया. दिए पत्र में लिखा कि कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का मुरलीगंज में एकमात्र स्नातक स्तरीय महाविद्यालय है, जहां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के 90 से 95% छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है.
इस महाविद्यालय में तकरीबन सात हजार स्टूडेंट्स हर वर्ष नामांकन लेकर शिक्षा ग्रहण कर इस क्षेत्र का नाम रोशन करते आ रहे हैं. महाविद्यालय में संसाधन की कमी रहने के कारण यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स सहित महाविद्यालय कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. महाविद्यालय में सभा भवन नहीं रहने से किसी भी तरह का प्रोग्राम, मीटिंग, सेमिनार कॉलेज कैम्पस के खुले मैदान में आयोजन करना पड़ता है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....