ई- रिक्शा संघ की हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 अप्रैल 2023

ई- रिक्शा संघ की हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

मधेपुरा: रविवार को जिला मुख्यालय के रास बिहारी उच्च विद्यालय के मैदान पर जिला ई- रिक्शा संघ की बैठक जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गुड्डू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लगभग पांच सौ ई- रिक्शा चालक शामिल हुए. अध्यक्ष श्री गुड्डू ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से संघ का वार्षिक बजट 5 लाख रुपए का पास किया गया. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट की राशि में एक लाख 70 हज़ार फायदा में हुआ. जबकि विगत वर्ष संघ द्वारा खर्च एक लाख 37 हज़ार की राशि पर सहमती प्रदान की गई थी. बैठक में निर्णय लिया ई- रिक्शा चालक नाबालिक और नशे की हालत में पाए जाने पर संबंधित चालक से 500 का जुर्माना वसूल किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर और सिंहेश्वर स्थान के बस स्टैंड में चालकों से जबरन शुल्क लेने की बात सामने आई हैै. इस मामले को लेकर संबंधित विभाग से बात कर समस्या समाधान किया जाएगा. संघ के रिक्त पदों में सर्वसम्मति से सचिव हेतु दीपक रस्तोगी और उपाध्यक्ष के लिए मो खालिद, मो. साहिल सहित 10 संरक्षकों को सर्वसम्मति से निगरानी हेतु नामित किया गया. साथ ही यह भी निर्णय लिया कि सभी ई- रिक्शा चालक बाजार में स्पीड 10 किमी प्रति घंटा रहेगी और दूसरे वाहन को ओवरटेक नहीं करेंगे और इस नियम का पालन नहीं करने पर उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. ई- रिक्शा का प्रति व्यक्ति 10 रुपया किराया और नगर परिषद से बाहर जाने पर 20 रुपया किराया लिया जाएगा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages