सत्यार्थ प्रकाश बने विश्वविद्यालय अध्यक्ष - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 अप्रैल 2023

सत्यार्थ प्रकाश बने विश्वविद्यालय अध्यक्ष

मधेपुरा: बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई के पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी का विस्तार किया गया. जिला संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. जिसमें विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यार्थ प्रकाश, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष शानू भारद्वाज, पल्लवी कुमारी, सुधीर कुमार, दीपक कुमार  विश्वविद्यालय मंत्री सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, कुंदन कुमार, रविशंकर कुमार, श्वेता कुमारी, एसएफडी प्रमुख मयंक कुमार, एसएफडी सह प्रमुख रंजीत कुमार, एसएफएस प्रमुख अखिलेश सिंह, साइंस प्रमुख मनीष कुमार, कॉमर्स प्रमुख सुजीत सूरज, विश्वविद्यालय कार्यकरणी सदस्य मन्नु कुमार, अभिषेक कुमार, अणु भारती, भाग्यश्री कुमारी, कला मंच संयोजक श्रेयाश्री पांडे को मनोनीत किया गया. 

इस मौके पर संगठन के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने विद्यार्थी परिषद की राष्ट्र निर्माण में भूमिका एवं व्यक्ति निर्माण में 1948 से लेकर अब तक किए गए कार्यों के बारे में बतलाया. प्रांत सह शोध प्रमुख रंजन यादव ने कहा कि एबीवीपी छात्र हित व समाजहित और राष्ट्रहित में काम करने वाला दुनियां का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. छात्र कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है. वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमोद आनंद एवं संजीव कुमार के द्वारा विद्यार्थी परिषद के शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधि व रचनात्मक कार्यों के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के कारण हुई गतिविध के बारे में बतलाया. इस मौके पर विद्यार्थी विस्तारक शंकर कुमार, मनीष कुमार, प्रीतम कुमार, पिंटू यादव, मिथुन कुमार एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages