मधेपुरा: पार्वती साइंस कॉलेज के स्नातकोत्तर संगीत विभाग के छात्रों की सोमवार को एक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने की. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य सभी विषयों से संगीत विषय का स्थान सबसे ऊँचा है. संगीत की जानकारी होने के बाद समाज में आपका एक अलग पहचान बन जाता है. अच्छे संगीतज्ञ बनने के लिए जरूरी है कि आप अपना सिलेबस देख लें और उसके अनुसार बेहतर तैयारी करें. संगीत के क्षेत्र में बहुत सारे संसाधन है बस जरूरत है उसे खोजने की.
वहीं विभागध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी ने कहा कि सभी नियमित रूप से हर रोज क्लास करें. ताकि एक बेहतर संगीत का माहौल तैयार किया जा सकें. उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन दिन थ्योरी एवं तीन प्रैक्टिकल की क्लास होगी. सभी छात्रों को नियमित क्लास करना अनिवार्य होगा. मौके पर सुनीत साना, ममता कुमारी, आरती कुमारी, बबली कुमारी, मनीषा कुमारी, मिथिलेश कुमार, कृष्ण कुमार सादा, देवराम कुमार यादव, प्रियंका कुमारी, राम प्रवेश कुमार, ज्योति कुमारी, अमर कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....