मधेपुरा: मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र में सोमवार को 12:30 बजे से कक्षा आरंभ होगी. पहली कक्षा विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह द्वारा संचालित होगी. इसमें सभी नामांकित विद्यार्थियों की उपस्थिति आवश्यक है. कुलसचिव प्रो. (डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि केंद्र 60-60 विद्यार्थियों का दो बैच चलेगा. प्रथम बैच में विज्ञान के सभी विषयों और दूसरे बैच में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के सभी विषयों को शामिल किया गया है. उप कुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि पीएचडी एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण सभी आवेदकों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से पुराने परिसर स्थित प्राक प्रशिक्षण केंद्र के सहायक मनीष कुमार से मिलकर नामांकन कराया जा सकता है. उनका मोबाइल नंबर 94309 75313 है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....