मधेपुरा: मंगलवार को सदर प्रखंड के चकला गांव के मध्य विद्यालय में जन जागरुकता हेतु सृजन दर्पण के संस्थापक बालकृष्ण प्रसाद यादव के पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सृजन दर्पण के ओर से निशुल्क जांच, चिकित्सा एवं परामर्श शिविर की आयोजन किया गया. यह जानकारी बिकास कुमार ने दी।जिसका उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक राजेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन, वरीय चिकित्सक डॉ.आरके पप्पू,नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. नीख निशांत, समाजसेवी डॉ.प्रीति गोपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत संस्था के अस्मितीचिन्ह देकर सदस्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया.
यह जानकारी संस्था सचिव बिकास कुमार ने देते हुए बताया कि शिविर में लगभग323 लोगों की जांच किया गया। जबकि 279 चिकित्सा कर दवाइयां दी गई. उन्होंने कहा कि सभी जन मानस की डायबिटीज संबंधित आवश्यक जानकारियां एवं मोतियाबिंद, दांत रोग, मोटापा सहित अन्य रोगो से संबंधित विस्तृत रूप से डाक्टरों द्वारा जानकारी दी गई. शिक्षाविद बालकृष्ण बाबू के तेलचित्र पर मलया अर्पण करते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा कि सृजन दर्पण द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना एक लोक कल्याण कारी कार्य है. इससे बहुत से जरूरत मंदो को लाभ मिलता है. पुण्यतिथि के अवसर पर ऐसा आयोजन एक अच्छी परम्परा है.
जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने कहा कि जागरूकता फैलाना एवं रोग निदान हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन जनहितेषी कार्य है. उन्होंने कहा सृजन दर्पण द्वारा समय-समय पर ऐसा आयोजन होते रहता है. कार्यक्रम में उन्होंने संदेश मूलक गीत की प्रस्तुति से मौजूद लोगों का दिल जीत लिये. प्रसिद्ध डा.आरके पप्पू ने कहा कि स्वास्थ्य ही सच्चा धन है. इसे ध्यान में रखकर संस्था द्वारा हमसबो को लोगों के बीच जाकर इलाज का मौका देना अच्छी कोशिश है. हमलोग भी ऐसी अवसर के लिए तत्पर रहते है. उन्होंने कहा कि यथा संभव हम-सब की भागीदारी रहती है. डा. संजय कुमार ने कहा कि जनकल्याण की भावना से आयोजन का अवसर अधिक से अधिक बनाना जरूरी है. सृजन दर्पण इस ओर काम करता है. शिक्षक बालकृष्ण बाबू की पुण्यतिथि को चिकित्सा शिविर के रूप में मनाना उसी कड़ी का हिस्सा है.
डा. निशांत ने कहा चिकित्सा शिविर में आकर इलाज करना एक अलग अनुभूति देती है. एक सकून मिलता है. ऐसे अवसर के लिए हमलोग सहृदय प्रस्तुत है. प्रीति गोपाल ने कही कि समाज की सेवा एक पुनीत कार्य है. इसका क्षेत्र बड़ा व्यापक हैै. शिक्षक बालकृष्ण बाबू ने शिक्षा दान देकर अपने अलग पहचान बनाये. और छात्र- छात्राओं समेत समाज के बीच लोकप्रिय हो गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सदस्य विजय कुमार चोरसिया, सलाम मिशन स्कूल के निदेशक राजेश कुमार, दिलखुश कुमार एवं रविन्द्र कुमार ने अहम भूमिका निभाया. जबकि संचालन भारत इसकोट गाईड प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक वृंदेश कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार शर्मा, मोहम्मद सतारुदीन, मदन मुरारी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार अनल, मोहम्मद अजाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणगण उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....