अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे विवि एवं काॅलेज कर्मी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 मई 2023

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे विवि एवं काॅलेज कर्मी

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में मंगलवार को भी अपने चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे दिन भी कर्मियों का कलमबंद हड़ताल जारी रहा. बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ विवि प्रक्षेत्र इकाई ने अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं. अपने आंदोलन के तीसरे दिन यानी बुधवार से विवि एवं महाविद्यालय के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारी नेता अखिलेश भूषण एवं अवनीत कुमार ने कहा कि हमलोगों का मांग वाजिब है जिसे मानने में विवि प्रशासन आनाकानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोग मांग माने जाने तक लोकतांत्रिक ढंग से चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे. 

मंगलवार को सभी कर्मचारी नारे लगाते हुए सभी कार्यालयों को बंद कराया. कर्मचारियों के मुख्य मांगों में विवि एवं इसके क्षेत्रांतर्गत सभी अंगीभुत कालेजों में  कार्यरत निम्न वर्गीय कर्मियों को 2400 ग्रेड पे पर भुगतान करने के अलाव अन्य 10 मांग शामिल है. हड़ताल में विवि एवं महाविद्यालयों के सभी शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हैं. आंदोलन में मुख्य रूप से प्रक्षेत्रीय पदाधिकारी अखिलेश भूषण, विवि इकाई के सचिव अखिलेश नारायण, प्रक्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीराज यदुवंशी, अवनीत, वैभव, राहुल, बिरेंद्र ठाकुर, अखिल परमार, हरिनंदन, हरि, शशांक, नवीन सिंह, आशुतोष, राजेश सिंह, मृत्युंजय, अमित, रौशन, अंकेश राणा, अमित झा, सुजीत, शुभम, बलराम, मुकेश दाससमेत दर्जनों कर्मी शामिल थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages