बेखौफ अपराधियों ने दो व्यवसायियों को लूटा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 मई 2023

बेखौफ अपराधियों ने दो व्यवसायियों को लूटा

सिंहेश्वर: थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग- अलग जगहों पर व्यवसायियों से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दोनों लूट की घटना में कुल मिलाकर 40 हजार पांच सौ रुपए लूट हुई है. पहली घटना गम्हरिया बाजर स्थित हनुमान स्वीट्स कॉर्नर के कोल्डड्रिंक गाडी के चालक गम्हरिया भेलवा वार्ड संख्या एक निवासी मो. फकरुद्दीन एवं गम्हरिया वार्ड नंबर 7 निवासी गौरव राज ने बताया कि बुढ़ावे की ओर से कोल्डड्रिंक्स बेचते हुए लौट रहे थे. इसी दौरान बाबा फ्यूल सेंटर एवं हीरो शोरूम के बीच कब्रिस्तान के पास एकाएक एक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर बाइक से दो युवक आए और दुकान पर कोल्डड्रिंक्स नहीं देने की बात कहने लगे. जबतक हम लोग कुछ समझ पाते कि हथियार का भय दिखाते हुए पांच हजार पांच सौ रुपए लूट भागते रहे. 

पीड़ित व्यवसायी हनुमान स्वीट्स कॉर्नर के मालिक गम्हरिया प्रखंड से मधेपुरा खबर के संवादाता के भी है. बता दें कि पुलिस पहली घटना की जांच घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस कर ही रही थी कि इसी दौरान दूसरी लूट की घटना की सूचना मिली. दूसरी घटना को भी पहली घटना की तरह ही अंजाम दिया गया. इस घटना में हथियार का भय दिखाकर 35 हजार रुपए एवं दो मोबाइल फोन लूट लिया. कोल्डड्रिंक्स मधेपुरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या छह निवासी बबलू दास व ड्राइवर बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला वार्ड संख्या 12 निवासी मो जाफर ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे सिंहेश्वर से कोल्डड्रिंक्स बेचते हुए त्रिवेणीगंज जा रहे थे. इसी दौरान कमरगामा हनुमान मंदिर के पास रोक कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिसबल घटना स्थल पर भेजकर छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 
(रिपोर्ट:- गणेश कुमार गुप्ता)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages