स्थापना दिवस पर महिला हेल्पलाइन ने लगाया स्टॉल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 मई 2023

स्थापना दिवस पर महिला हेल्पलाइन ने लगाया स्टॉल

मधेपुरा: जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आई.सी.डी.एस एवं वन स्टॉप सेन्टर-सह-महिला हेल्पलाइन, मधेपुरा के सौजन्य से स्टॉल लगाया गया. स्टॉल में आई.सी.डी.एस अंतर्गत संचालित सभी छः सेवाएं के साथ-साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से संबंधित जानकारी लोगों को दी गई. बाल विकास परियोजना मधेपुरा सदर द्वारा बनाये गए रंगोली कार्यक्रम को चार चांद लगा रहा था. वहीं वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले हिंसा से बचने के लिए कई बुक लेट का वितरण किया जा रहा था. 

जिलाधिकारी द्वारा स्टॉल के निरीक्षण के क्रम में बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभुक श्रीमती खुशबू देवी पति-पिंटू राम, आंगनबाड़ी केंद्र सं-24 को पांच हजार रुपये एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुक निम्मी कुमारी माता-रंजीता कुमारी, आंगनबाडी केंद्र सं-13, बाल विकास परियोजना कार्यालय, मधेपुरा सदर को दो हजार का डमी चेक प्रदान किया गया. वन स्टॉप सेन्टर अंतर्गत बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान अंतर्गत जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया गया. 

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती विनीता, जिला कार्यक्रम समन्वयक मो इमरान आलम, जिला समन्वयक सुश्री अंशु कुमारी, केंद्र प्रशासक श्रीमती कुमारी शालिनी, जिला कार्यक्रम सहायक श्री राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती चांदनी कुमारी, सुश्री निशा राज, प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार, परामर्शी रोबिन कुमार, कार्यपालक सहायक कमलेश कुमार सिंह, सुधाकर के साथ-साथ कई सेविका सहायिका उपस्थित थी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 

Post Bottom Ad

Pages