आग लगने से 17 परिवार का जला आशियाना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 मई 2023

आग लगने से 17 परिवार का जला आशियाना

मुरलीगंज: थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड एक बिन्द टोला मे मंगलवार की रात्री भीषण आग मे लाखो रूपये का सामान सहित जानवर जलकर राख हो गया है. आस पड़ोस के लोग सहित दमकल कर्मी आग बुझाने के लिये काफी मशक्कत किए. काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया है. बताया गया कि देखते ही देखते कई घर आग की चपेट में आ गए. घर में रखे सभी समान भी आग की भेंट चढ़ गए. इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गया. लोगों ने अपने अपने सामान को घर से निकाल कर बाहर फेंकना शुरू कर दिया. 

ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो अग्निशामक सहित अन्य पदाधिकारीयो को घटना की सूचना दी गई. दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए. आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन परिवारो का अशियाना जलकर राख हो गया है. वही घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि सिंन्टू यादव व जिला परिषद सदस्य कपिलदेव पासवान घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनो को उचित मुआवजा मुहैया करवाये एवं अन्य सहायता भी दिलवाने का आश्वशन दिया. 


अगलगी की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह बीडीओ अनिल कुमार व आरओ विजय प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए पीड़ितो से मुलाकात किया. जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक भोपाल महतो, अनिल महतो, राजेंद्र महतो, शिवनारायण महतो, हरेराम महतो, कैलाश महतो, उतिचंद्र महतो, दशरथ महतो, चलित्र महतो, रंजीत महतो, अशोक महतो, रामचंद्र महतो, सुशील कुमार, धर्मलाल महतो, छोटेलाल महतो एवं गरीब महतो के घर जलकर राख हो गए. वही दशरत महतो के दो बकरी भी जलकर मर गए. वही दूसरी ओर अगलगी की सूचना पर मधेपुरा रेडक्रास की टिम ने भी पहुंचकर 17 पीड़ित परिवारो को सहायता कीट उपलब्ध करवाया.

(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages