किसानों से सरकार करवाएगी वनीला की खेती - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 मई 2023

किसानों से सरकार करवाएगी वनीला की खेती

मधेपुरा: जिला मुख्यालय के जीवन सदन परिसर में रविवार को औषधीय पौधे वनिला कल्टीवेशन को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया. किसानों के द्वारा सही तरीके से उत्पादन से संबंधित जानकारी देने पर विशेष चर्चा की गयी. वही ब्लॉक कॉर्डिनेटर, कॉर्डिनेटर जनरल, सुपरवाइजर एवं सहायकों को चयन प्रक्रिया करते हुए विभिन्न बातों की जानकारी दी. कमिश्नरी कॉर्डिनेटर दीपक कुमार साह उर्फ दीपक वक्शी ने बताया कि फंडामेंटल एग्रो साइंस के द्वारा औषधीय पौधा वनिला की खेती की जाएगी. जिसके लिए किसानों का चयन किया जाएगा. और चयनित किसानों को निशुल्क पांच पौधा दिया जाएगा. वही किसानों से पौधे के एवज में किसी प्रकार की राशि नही ली जाएगी. 

वनिला पौधे से उत्पादित फसल से कई प्रकार के फ्लेवर, परफ्यूम, औषधि आदि बनाए जाते है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमत काफी उच्च मिलता है. किसानों को फसल उत्पादन के बाद फसल के विक्रय के लिए कही भटकना नही पड़ेगा. उसके लिए किसानों के सुविधानुसार संस्थान व्यवस्था करेगी. जिले के प्रत्येक पंचायतों से चयनित किसानों को 3 धुर जमीन में पौधा लगाया जाएगा. पौधे का आयु 20 वर्ष तक रहेगा. इस दौरान प्रत्येक वर्ष किसान फसल का उत्पादन करेंगे. बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों आदि को लेटर भेज जाएगा. मौके पर सुनैना कुमारी, रूपेश कुमार, शंकर कुमार, इनतेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages