एनवाईसी ने मनाया विश्व साइकिल दिवस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 जून 2023

एनवाईसी ने मनाया विश्व साइकिल दिवस

मधेपुरा: नेहरू युवा केन्द्र मधेपुरा की ओर से मिशन लाइफ के तहत विश्व साइकिल दिवस पर शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली का शुभारंभ जयपालपट्टी चौक पर प्रॉक्टर डॉ. बीएन बिबेका व सीनेट सदस्य रंजन यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया. मौके पर प्रॉक्टर डॉ. बीएन बिवेका ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा ने 2018 को तीन जून को विश्व साइकिल दिवस मनाने की घोषणा की। इसके साथ ही कहा कि सभी को नियमित रूप से दिन में दो से तीन किलोमीटर साइकिल चलानी चाहिए. इससे शरीर फीट रहेगा और पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचा सकते हैं. 

रंजन यादव ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ना है. इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनीष कुमार व नीतीश कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान, योगा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर सुनील कुमार, पिंटू कुमार, मौसम कुमार, दिव्यांशु कुमार, प्रियांशु कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages