प्रदेश उपाध्यक्ष ने राज्यपाल को चार सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 अगस्त 2023

प्रदेश उपाध्यक्ष ने राज्यपाल को चार सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मो. इफ्तेखार आलम उर्फ गुड्डू एवं युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ऋषिदेव ने बिहार के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि वितरहित शिक्षा नीति को तत्काल खत्म कर सभी संबद्ध काॅलेजो का सरकारीकरण किया जाये. सभी को मान्यदेय दिया जाये. कम से कम पचास हजार वेतन भी शुरू की जाये.जिससे उनका जीवन यापन सही ढंग से हो सके. उनको भी अच्छी जिन्दगी जीने का अधिकार मिल.सके मालूम हो लगभग तीन दशक से वेतन नही मिलना काफी निराशाजनक है. इन सभी के वेतनमान एवं सरकारीकरण के दिशा में सकारात्मक फैसला लिया जाये.


पी.एचडी शोध कार्य के लिए संबद्ध महाविद्यालय के प्रोफेसर के अन्दर शोधार्थी सब को दिया जाये. उनका शोध कार्य करवाया जाये. जिससे ज्यादा से ज्यादा शोध कार्य हो सके और शोध कार्य के प्रति सभी इच्छुक हो सके. मधेपुरा के सिहेशवर में उपयुक्त जगह पर केन्द्रीय विद्यालय खोला जाये जिससे मधेपुरा जिले के सभी गरीब शोषित दलित महादलित गरीब छात्रो का भविष्य उज्जवल हो सके सिहेशवर न्याय समिति ट्रस्ट के अन्दर काफी जमीन है जो उपयोग युक्त नही है. ट्रस्ट के बाइलॉज मे भी विधालय और अस्पताल खोलने का प्रावधान भी है. बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा को सेंट्रल विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाये जिससे कोशी के सभी छात्र-छात्राए लाभान्वित हो सके.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages