कई खामियों के बीच सम्पन्न हुआ पांचवा दीक्षांत समारोह - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 अगस्त 2023

कई खामियों के बीच सम्पन्न हुआ पांचवा दीक्षांत समारोह

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में कई खामियां नजर आई. विवि प्रशासन की उदासीनता के कारण बाहर से आए अतिथियों को परेशानी उठाना पड़ा. सम्मानित आगंतुकों को बैठने के लिए जगह चिंहित नहीं किया गया था. जिसके कारण कई सम्मानित अतिथि जगह की तलाश में पंडाल में इधर-उधर भटकते नजर आए. सिंहेश्वर विधायक मीडिया दीर्घा में बैठे नजर आए. वे कर्मियों से पानी मांगते रहे, लेकिन उन्हें पानी नहीं दिया गया. बाद में अपने बॉडीगार्ड से पानी खरीद कर बाजार से मंगवाए. वहीं पूर्व कुलसचिव को दर्शक दीर्घा में प्लास्टिक की कुर्सी पर बिठाया गया था. जबकि एक अन्य पूर्व कुलसचिव वीआईपी गैलरी में बैठे हुए थे. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी और अतिथि पानी के लिए तरसते रहे. शुरुआत में 250 एमएल के पानी का बोतल वितरण किया गया था, लेकिन बाद में लोग पानी के लिए तरसते रहे.

रोक के बावजूद अधिकांश विद्यार्थी के पास था मोबाइल 

दीक्षांत समारोह स्थल पर मोबाइल या कोई इलेक्ट्राॅनिक गैजेट पर रोक लगे रहने के बावजूद अधिकांश छात्र मोबाइल लेकर अंदर प्रवेश कर गए. मुख्य द्वार पर जांच के दौरान मोबाइल पर कोई रोक नहीं लगाया गया था. जिसके कारण छात्र-छात्राएं बीच कार्यक्रम में सेल्फी लेते दिखे. यहां तक कि दीक्षा वाक्य बोलने के दौरान भी कई छात्र-छात्राएं हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो बनाते रहे. जबकि विवि की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि कार्यक्रम स्थल पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर नहीं आ सकते हैं. हालांकि काला कपड़ा पहन कर आने वालों को मुख्य द्वार से ही वापस लौटा दिया गया. 

राज्यपाल के मंच से जाते ही खाना के लिए टूट पड़े लोग 

राज्यपाल के मंच से जाते ही पुलिस जवान और लोग खाना पर टूट पड़े. खाना के लिए ऑडिटोरिम के आगे पंडाल लगाया गया था. जिसमें दो काउंटर लगाए गए थे. लगभग एक घंटा तक दोनों काउंटर पर लोगों की लंबी कतार लगी रही. जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई. इस दौरान एस्टीमेट भी फेल हो गया और अधिकांश छात्रों को भूखे ही घर लौटा पड़ा.

(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages