मंदिर व दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 अगस्त 2023

मंदिर व दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ

मधेपुरा: शहर के बीचों-बीच स्थिति प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा मंदिर व बगल की मोबाइल दुकान में चोरी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंदिर के दानपेटी से नगद, गहने व सीसीटीवी का डीवीआर लेकर चोर फरार हो गए. मंदिर से लगभग दो लाख और मोबाइल दुकान से लगभग तीन लाख रुपए नगद सहित समान के चोरी होने के अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजय नारायण यादव स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर जल्द से जल्द शातिरों को गिरफ्तार करने का दावा किया. उप पुजारी वंशीधर झा ने बताया कि सवेरे जब मंदिर की साफ सफाई करने पहुंचे तो उन्होंने देख कि मंदिर के उत्तरी गेट का तोला टूटा हुआ है. जब उन्होंने मंदिर की गहनता से जांच की तो पता चला कि मंदिर का दानपेटी गायब है. बताया कि इस बात की जानकारी मंदिर के सदस्यों को दी गई, जिसके सभी सदस्य सूचना पाकर मंदिर पहुंचे. फिर मंदिर में हुई वारदात को गहनता से देखने के बाद पता चला कि गेट का ताला तोड़ने के बाद पहले सीसीटीवी को डिस्कनेक्ट किया गया. फिर तहखाने की तिजोरी का ताला तोड़कर रुपए व जेवर के साथ चोर डीवीआर ले गए. जब उत्तरी गेट से बाहर निकलना तो मोबाइल दुकान से चोरी की घटना का पता चला. 


दुकानदार विक्की विनायक ने बताया कि चोर पहले पीछे से दुकान के ऊपर चढ़कर चदरा हटाकर दुकान के अंदर प्रवेश किया. फिर दुकान के अंदर रखे सामानों पर आपका हाथ साफकर पीछे के दरवाजा खोकर सामान ले गए. जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मामले की जांच की. उसके बाद खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया. रात की घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा शुरू हो गई है. जानकार बताते हैं कि इसी सुरक्षा को लेकर दो साल पूर्व शहर में 155 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. लेकिन कुछ जगहों को छोड़ लगभग सभी सीसीटीवी एक्टिव नहीं है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि मुहर्रम को लेकर हमने कर्पूरी चौक से कॉलेज चौक तक लगा सीसीटीवी को एक्टिव कराया था. लेकिन, कितने जगह वर्तमान में एक्टिव है, इसकी जानकारी नगरपरिषद को होगी. दूसरी ओर सीसीटीवी का संचालन सदर थाना से होता है. यहां कितना काम कर रहा है, इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को भी नहीं है. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages