मधेपुरा: बिहार प्रदेश छात्र जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष आंनद मोहन ने संगठन को सशक्त, मजबूत एवं धारदार बनाने के सभी विश्वविद्यालयों में अध्यक्ष का मनोनयन किया है एवं पत्र भी जारी किया है. इसी कड़ी में निखिल सिंह यादव को छात्र जदयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।निखिल सिंह यादव इससे पहले छात्र जदयू विवि. उपाध्यक्ष रह चुके हैं. निखिल यादव छात्र हित में हमेशा अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं, छात्रों की कोई भी समस्या को विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारियों तक तक्षण पहुँचाकर समाधान कराते हैं. अपनी मेहनत व संघर्ष के बल पर यहां तक पहुँचे है. इन्होंने मनोनयन पर मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किया है.
श्री यादव ने कहा कि जिस उम्मीद से मुझे बीएनएमयू का अध्यक्ष बनाया गया है, उस पर मैं हर पल खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. छात्र जदयू संगठन और मजबूत करूंगा एवं छात्रहित में मजबूती से संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया एवं उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को छात्रों के बीच पहुंचाने का कार्य करेंगे. निखिल सिंह यादव के विश्वविद्यालय अध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री सह वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ, रमेश ऋषिदेव, जिला परिषद प्रतिनिधि अमर यादव, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सहरसा गौरव बंटी, संतोष संगम, अभिषेक प्रताप सिंह, दिलीप कुमार, अभिनव कुमार झा, शिवम कुमार, कोमल कुमार, सुभाष यादव जदयू नेता आदि ने बधाई व शुभकामना दी है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....