हीरो ग्लैमर बाइक बाजार में हो गई लॉन्च - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 अगस्त 2023

हीरो ग्लैमर बाइक बाजार में हो गई लॉन्च

मधेपुरा: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपडेटेड (ग्लैमर) बाइक को लॉन्च किया है. इसे दो वैरिएंट- ड्रम और डिस्क में बेचा जाएगा. हीरो ग्लैमर ड्रम वैरिएंट की कीमत 82,348 रुपये और डिस्क वैरिएंट की कीमत 86,348 रुपये है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. हीरो ने अपडेटेड ग्लैमर मोटरसाइकिल के लिए तीन नई कलर स्कीम पेश की हैं - कैंडी ब्लेज़िंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक. भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर का मुकाबला TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125), Bajaj Pulsar 125 (बजाज पल्सर 125) और Honda Shine (होंडा शाइन) जैसी मोटरसाइकिलों से होगा. जिसको लेकर शहर के पूर्वीबाय पास स्थित यूनिक हीरो शोरूम में समारोह पूर्वक ग्लैमर बाइक को ग्राहकों के लिए लांच किया गया. जहां वरीय पत्रकार व समाजसेवी प्रदीप कुमार झा ने केक काटकर किया. 

जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक दीप नारायण सिंह ने कहा कि प्रतिष्ठित ग्लैमर ब्रांड की मजबूत विरासत पर सवार होकर, मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने नई ग्लैमर पेश की. ग्लैमर का ताज़ा अवतार 125cc सेगमेंट में कंपनी की तकनीकी रूप से उन्नत और आकर्षक रूप से डिजाइन किए गए उत्पादों की रोमांचक श्रृंखला में नवीनतम वृद्धि है. प्रौद्योगिकी और शैली का एक आदर्श अवतार, नया ग्लैमर हीरो मोटोकॉर्प की क्रांतिकारी 135 तकनीक (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) के साथ आता है. नया फुली डिजिटल कंसोल, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट मोटरसाइकिल की तकनीकी प्रोफ़ाइल को बढ़ाते हैं. मजबूत डिज़ाइन सुविधाओं के साथ, नया ग्लैमर और भी अधिक शक्तिशाली और अभिव्यंजक दिखता है. नई चेकर्ड धारियां क्लासिक स्टाइल की आकांक्षाओं पर खरी उतरती हैं. सुपीरियर एर्गोनॉमिक्स उच्च स्तर का आराम पहुंच और लंबी दूरी की यात्रा सुनिश्चित करता है. 

यूनिक हीरो के चेयरमैन अशफाक आलम ने कहा अपनी अपार लोकप्रियता के साथ, ग्लैमर ने देश के युवाओं के बीच वफादार प्रशंसकों का एक बड़ा आधार तैयार किया है जो स्टाइल, आराम और पसंद करते हैं. तकनीकी हीरो मोटोकॉर्प में, हमारा इरादा हमेशा अपने ग्राहकों को विशिष्ट सुविधाएँ और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद प्रदान करना रहा है. नई ग्लैमर की शुरूआत सबसे प्रतिस्पर्धी 125cc सेगमेंट में ब्रांड की उपस्थिति को और मजबूत करेगी और बाजार हिस्सेदारी में सुधार करने में मदद करेगी. हमें विश्वास है कि प्रतिष्ठित ग्लैमर अपने नए अवतार में हमारे दोपहिया पोर्टफोलियो की बढ़ती अपील को बढ़ाएगा. कार्यक्रम का संचालन महताब आलम ने किया. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages