मधेपुरा: छात्र जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बीएनएमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह को छात्रहित के विभिन्न मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. छात्र जदयू के बीएनएमयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने कहा कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-27) में नामांकन के लिए 11 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी. नामांकन की तिथि 16 से 31 अगस्त तक निर्धारित की गई थी. लेकिन निर्धारित तिथि के एक सप्ताह बाद भी चयनसूची जारी की गई है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले एक सप्ताह से छात्रों को चयनसूची जारी करने के संबंध में गुमराह कर रहा है.
उन्होंने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय को छोड़कर बाकी लगभग सभी विश्वविद्यालय में नामांकन की तिथि समाप्त होने वाली है. छात्र जदयू नेता कृष्णा एवं छात्र जदयू के पूर्व विश्वविद्यालय महासचिव शिवम सिंघानिया ने कहा कि विवि के नॉर्थ कैंपस स्थित नए पीजी विभागों को अभी तक व्यवस्थित नहीं किया गया है. छात्रों के लिए बेंच-डेस्क, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. छात्र जदयू नेता अभिनव कुमार झा ने कहा कि स्नातकोत्तर विभागों में छात्रों की उपस्थिति पंजी, रसीद, आईडी कार्ड अन्य सामग्री की व्यवस्था अविलंब किया जाए। मौके पर छात्र जदयू नेता मणिभूषण पासवान, सनोज कुमार यादव, रौशन आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....