मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सौरव यादव को 5वें दीक्षांत समारोह में वाणिज्यि संकाय 21 से स्नातकोत्तर में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर यादव जी के उपस्थिति में भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ आर के पी रमन एवं वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अशोक कुमार जी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.
सौरव यादव राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. विश्वविद्यालय में विभिन्न आंदोलनों का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया हैै. सौरव यादव तब से सुर्खियों में रहने लगे जब उनकी मेधा से प्रभावित होकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक वर्ष के लिए सीनेट का सदस्य भी मनोनीत किया था, लेकिन राजनीतिक दबाव में आकर कुलपति ने कुछ दिन पश्चात उसकी सीनेट की सदस्यता छीन ली. जिसके विश्वविद्यालय कई दिनों तक आंदोलन के अखाड़ा में परिवर्तत हो गया था. सौरभ यादव के इस उपलब्धि पर उनके मित्र, परिजनों एवं सहयोगीयों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....