पंचम दीक्षांत बीएनएमयू वेबसाइट से गायब
दीक्षांत के गोल्ड मेडलिस्ट की सूची को लगातार गुप्त रखने पर आश्चर्य व्यक्त करते राठौर ने कहा कि आखिर बीएनएमयू की ऐसी क्या मजबूरी रही कि बीएनएमयू प्रशासन पंचम दीक्षांत से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया आयोजन से जुड़ी जानकारी तो दूर गोल्ड मेडलिस्ट की सूची तक लोड नहीं की गई. आज आलम यह है कि दीक्षांत खत्म के चौबीस घंटे बाद भी बीएनएमयू वेबसाइट पर गोल्ड मेडलिस्ट की सूची अथवा दीक्षांत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. वाम छात्र नेता राठौर ने बीएनएमयू के वेबसाइट को संचालित करने वाली टीम के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर ऐसी कुव्यवस्था कैसे उत्पन्न हुई कि विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा महापर्व दीक्षांत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. वेबसाइट पर दीक्षांत के नाम पर सिर्फ पिछले दीक्षांत की जानकारी ही तैर रही है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम आज के डिजिटल दौर में इतनी धीमी गति दुखद है. इस पर अविलंब सुधार की जरूरत है.
दीक्षांत में कुव्यवस्था रही हावी
पंचम दीक्षांत के आयोजन के दौरान बड़े स्तर पर सार्वजनिक हुई कुव्यवस्था पर भी एआईएसएफ ने तंज कसा है संगठन के नेता राठौर ने कहा कि छात्रों के महापर्व में ही खाना खत्म होने के कारण कार्यक्रम में घंटों भागीदारी के बाद बिना भोजन किए लौटना, पानी के लिए सत्ता पक्ष के विधायक तक को परेशान होना, पूर्व कुलपति, कुलसचिव को बैठने के लिए उचित व्यवस्था का अभाव बीएनएमयू की प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह है.
जिला व पुलिस प्रशासन कई जगह पर रहे नाकामयाब
एआईएसएफ नेता राठौर ने इस संबंध में डीएम और एसपी को पत्र लिखकर पंचम दीक्षांत समारोह में प्रशासन सहयोग पर आभार जताया है वहीं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशासनिक कमी पर नाराजगी जताते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैै. राठौर ने कहा कि बीएनएमयू द्वारा पत्राचार के बाद भी जिला एवम् पुलिस प्रशासन ने बीएनएमयू मुख्य द्वार के दोनों ओर अतिक्रमण क्षेत्र को साफ करवाने में थोड़ी भी दिलचस्पी नहीं ली जिससे अंत में कपड़े से ढकने की नौबत आ गई. वहीं सख्त निर्देश के बाद भी सुरक्षाकर्मी की बड़ी उपस्थिति के बीच शिक्षक छात्र जमकर मोबाइल प्रयोग करते नजर आए. राज्यपाल के जाते ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा खाने पर टूट पड़ना बीएनएमयू की व्यवस्था में भगदड़ की स्थिति बना गया जिसके कारण बड़ी संख्या में छात्र बिना खाए लौटे जो चिंतनीय और विचारणीय है. भविष्य में ऐसे बिंदुओं पर प्रशासनिक सजगता आवश्यक प्रतीत होती है. राठौर ने कहा कि अन्य बिंदुओं पर पहल करते हुए अविलंब गोल्ड मेडलिस्ट की सूची वेबसाइट पर लोड हो साथ ही बीएनएमयू व जिला प्रशासन संयुक्त कारवाई कर अतिक्रमण को साफ कराए.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....