कॉलेज के छात्रों ने किया नाटक "अखिर क्यों" का मंचन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 अगस्त 2023

कॉलेज के छात्रों ने किया नाटक "अखिर क्यों" का मंचन

मधेपुरा: विश्वविद्यालयों और काॅलेजों में रैगिंग की घटनाएँ छात्र-छात्राओं को कितना मानसिक तनाव देती है, इसका प्रदर्शन गुरुवार को पार्वती साइंस कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया. संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी के नेतृत्व में एवं एलएनएमयू से नाट्यशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त नाटककार सुनीत साना द्वारा तैयार किए गए नाटक में एंटी रैगिंग के महत्व को भी दर्शाया गया. नाटक में नीशू कुमारी, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, नीतेश कुमार, कृष्णा कुमार, संतोष कुमार, अमर कुमार, दीपिका कुमारी ने अभिनय किया. इस नाटक को प्रांगण में मौजूद छात्र-छात्राओं ने खूब सराहा. नाटक में दिखाया गया कि रैगिंग से कैसे परिसर में शैक्षणिक वातावरण खराब होता है.

नए छात्रों का कॉलेज परिसर में रैगिंग किये जाने से वह मानसिक रूप से तनाव में आ जाता है और बाद में यह सब सहन नहीं कर पाने के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है. जिसके बाद रैगिंग कर रहे छात्रों को इस बात का काफी अफसोस होता है और वे सभी अब किसी छात्र के साथ कॉलेज परिसर में रैगिंग नहीं करने की प्रतिज्ञा लेते हैं. नाटक के माध्यम से बताया जाता है कि रैगिंग करने के बाद अगर उक्त छात्र के द्वारा शिकायत कर दी जाए तो उसे सजा दिलाने का भी प्रावधान है. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने नाटक के सभी कलाकारों को मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाते हुए नाटक में दिखाए गए दृश्यों की खूब प्रशंसा की.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages