1845 ई. में आज ही के दिन मधेपुरा अनुमंडल बना था - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 सितंबर 2023

1845 ई. में आज ही के दिन मधेपुरा अनुमंडल बना था

मधेपुरा: उन दिनों ब्रिटिश इंडिया की राजधानी कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) हुआ करती थी. वर्ष 1912 में ब्रिटिश भारत की राजधानी नई दिल्ली बनी लेकिन मधेपुरा 3 सितंबर, 1845 को ही अनुमंडल बना था. ब्रिटिश इंडिया में राज्य को प्रेसीडेंसी कहा जाता था. मधेपुरा उन दिनों बंगाल प्रेसीडेंसी के अंतर्गत आता था. उन दिनों ब्रिटिश इंडिया में बंगाल प्रेसीडेंसी के अलावे बम्बई प्रेसिडेंसी और मद्रास प्रेसीडेंसी भी हुआ करता था. जिस बम्बई को आज की तारीख में मुंबई और मद्रास को चेन्नई कहा जाता है. 

वर्ष 2022 में पहली बार तत्कालीन एसडीएम श्री नीरज कुमार ने 177 वर्षों के बाद मधेपुरा अनुमंडल स्थापना दिवस मनाकर एक रिकॉर्ड बनाया था. जिस स्थापना समारोह का उद्घाटन तत्कालीन जिला पदाधिकारी श्री श्याम बिहारी मीणा  (भाप्रसे) ने किया था. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने जिले एवं अनुमंडल के पदाधिकारियों सहित शहर के गणमान्यों की मौजूदगी में अपने संबोधन में यही कहा था कि जब भी 3 सितंबर का दिन आएगा तो वे इस रिकार्ड बनाने वाले एसडीएम के लिए ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा कह कर पुकारेंगे. डॉ. मधेपुरी ने एसडीएम नीरज कुमार को नया कीर्तिमान बनाते रहने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages