मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय विद्यालय से प्रशिक्षित अभिनेता शशिकान्त ने बताया कि बॉलीवुड में अब कहानी कहने का तरीका बदल गया. अब गाँव की कहानी वहीं की भाषा मे दिखाई जा रही है और दर्शक उसे पसंद भी कर रहे हैं. इससे क्षेत्रीय भाषा का प्रचार-प्रसार भी होता है साथ ही बेगूसराय में फ़िल्म मेकिंग शुरू होने से यहां के कलाकारों और तकनीशियन को काम भी मिलेगा. ज़ल्द ही ओटीटी के लिए भी बेवसीरीज शूट शुरू होगा. माया एकेडमी ऑफ एडवांस क्रिएटिविटी (मैक) सिलीगुड़ी से प्रशिक्षित अभिनेता एडिटर राजन कुमार ने बताया कि बेगूसराय में तेजी से फ़िल्म मेकिंग का काम शुरू हुआ है. बिहार में बेगूसराय फ़िल्म मेकिंग हब बनेगा यहां ढेर सारे खूबसूरत लोकेशन है, यहां ढेर सारी कहानियां है. यहां प्रशिक्षित युवा भी काफी संख्या में हैं जो फ़िल्म मेकिंग या थिएटर से जुड़े हैं सभी को काम मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. फ़िल्म मूवीमेक्स प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फ़िल्म के प्रोड्यूसर प्रभाकर सिंह ने है, जबकि फ़िल्म में अभिनय शशिकांत, क्षितिज सिंह भारद्वाज, राजन देवा, बबलू आनन्द, मुकेश कुमार, छोटू महाकाल, सपना, सोनम, अनिकेत, आदर्श, रंजीत आदि ने किया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....